Type Here to Get Search Results !

सरकार को घेरने के बहाने 2024 के चुनाव की तैयारी! पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

नई दिल्ली. एक ओर जहां लोकसभा का मानसून सत्र शुरु होनेवाला है वहीं दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं समेत कई अन्य लोगों की एक खास बैठक बुलाई है। बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें देश में वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा होगी।साथ ही शरद पवार देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। जानकारों का कहना है कि पवार ने अभी से ही साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। 

शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित इस बैठक में एनसीपी नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता भी शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी लोकसभा सत्र को लेकर राजनेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की जाएगी। NCP के नेता नवाब मलिक ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। 

नवाब मलिक ने बताया कि इस बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक दशा पर चर्चा की जाएगी, साथ ही शरद पवार देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। इस बैठक में विभिन्न प्रमुख पार्टियों के साथ ही प्रमुख राजनेता फारूख अब्दुल्ला, यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, जस्टिस एपी सिंह, जावेद अख्तर, केटीएस तुलसी और करण थापर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में कला, अर्थशास्त्र, कानून, मीडिया आदि से जुड़े जानी-मानी हस्तियों को भी बुलाया गया है। नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए आशुतोष, एडवोकेट मजीद मेमन, सांसद वंदना चह्वान, पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कॉलिन गोंजाल्विस, अर्थशास्त्री अरुण कुमार, घनश्याम तिवारी और प्रीतीश नंदी को भी आमंत्रित किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.