Type Here to Get Search Results !

अलर्ट / महाराष्ट्र में मिले डेल्टा+ वेरिएंट के 7 केस

 

मुंबई. एक ओर जहां कोरोना केसों  में कमी आ रही है और सरकार तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रही है वहीं महाराष्ट्र में SARS-CoV-2 डेल्टा-प्लस वेरिएंट मिलने से खलबली मच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक रत्नागिरी, नवी मुंबई और पालघर से एकत्र किये गये नमूनों में SARS-CoV-2 डेल्टा-प्लस वेरिएंट के कम से कम सात मामले पाये गये हैं। जीनोम अनुक्रमण के लिए अधिक नमूने भेजे गये हैं।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के निदेशक डॉ टी पी लहाने ने कहा कि हमें नवी मुंबई, पालघर और रत्नागिरी में डेल्टा-प्लस मिला। उसके बाद, हमने और नमूने भेजे, लेकिन अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। पश्चिमी महाराष्ट्र, विशेष रूप से कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सातारा और सांगली कोविड-19 मामले लगातार बढ़ रहे हैं जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मामले गिर रहे हैं. सात डेल्टा-प्लस वेरिएंट के पांच मरीज रत्नागिरी  में मिले हैं । रत्नागिरी की सिविल सर्जन डॉ संघमित्रा गांवडे ने कहा कि उन्होंने तुरंत नियंत्रण क्षेत्र बनाए और पूरे गांवों को सील कर दिया। 

 देश में क्या है कोरोना का हाल

देश में कोरोना की दूसरी लहर  लगभग थम चुकी है। भारत में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 81 दिन बाद सबसे कम यानी 60 हजार से नीचे हैं। लगातार छठे दिन ये आंकड़ा तेजी से घटा है। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए और 1576 लोगों की मौत हुई है।ठीक इसी दौरान 87,619 लोग ठीक होकर घर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3 करोड़ पर पहुंचने वाला है। देश के कोरोना डेथ मीटर की रफ्तार पर भी कुछ ब्रेक लगी है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.