मुंबई. स्टूडेंटस के लिए गुड न्यूज है। यदि स्कूल फीस नहीं भरने के कारण स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट(टीसी) नहीं दी जाती है तो उन्हें टीसी के बिना दूसरे स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा। यह जानकारी राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के जरिये दी है।उन्होंने कहा कि स्टूडेंटस को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट के बिना प्रवेश देने से मना नहीं कर सकते। प्रिंसिपल इस बात का ध्यान रखें कि कोई स्टूडेंटस पढ़ाई से वंचित नहीं रहे। स्टूडेंटस के शिक्षा से वंचित रहने पर संबंधित प्रिंसिपल, स्कूल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल की फीस नहीं भरने वाले स्टूडेंटस को स्कूल दवारा लिविंग सर्टिफिकेट देने से इंकार किया जा रहा है। यह शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है।