जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के परिसर में स्थित अटल विहारी वाजपेई इंटर नेशनल कन्वेशन सेन्टर में आयोजित सम्यक अभियान कान्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध विचारक भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि ये जितने भी किलेदार है और महल वाले है उनके महल और किलों को सरकारी घोषित किया जाय,साथ ही कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सम्यक अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संभाग समन्वयक योगेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर सिंह यादव, सुनील वोरसे, अशोक दांगी, कैलास कुशवाहा, ज्योति सिंह, सहित बड़ी संख्या में कॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राऐं सहित कई युवा उपस्थित रहे ..