सुप्रसिद्ध विचारक भास्कर राव रोकड़े ने रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित सम्यक अभियान कान्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए शिक्षित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में मई 2020 को मप्र सरकार ने उद्योगों में बी.आर.अंबेडकर द्वारा 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी व छ्टनी रोकने हेतु बनाए गए प्रावधानों को बदलकर 12 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी करने के साथ साथ छ्टनी का स्वतंत्र अधिकार उद्योगों को देने का प्रावधान लागू कर दिया गया। पुनः 1जनवरी 2024 को बी.आर.आंबेडकर द्वारा स्थापित प्रावधानों को कड़ाई से लागू करते हुए उद्योगों में 8 घंटे शिफ्ट ड्यूटी लागू करने के साथ साथ छ्टनी पर नियंत्रण के प्रावधानों को भी लागू किया जाएगा.....साथ ही कार्यक्रम में पूर्व मत्री पीसी शर्मा, वरिष्ठ नेता एड. साजिद अली, महिला नेत्री श्रीमती सबिस्ता जकी, रामभाई मैहर, कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाहा,वरिष्ठ नेता सुकलाल ठाकुर,साथ ही कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सम्यक अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील वोरसे, सहित बड़ी संख्या में भोपाल के शिक्षित बेरोजगार युवा उपस्थित रहे ... ... लाखोंं युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर