Type Here to Get Search Results !

बीजेपी का नया दांव….आरक्षण पर सेना को ही घेरा, 26 से पूरे महाराष्ट्र में करेगी आंदोलन

 पुणे. कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। शिवसेना की परेशानी उस समय और बढ़ गई जब रविवार को यहां भाजपा नेता पंकजा मुंडे ऐलान किया कि भाजपा आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी। जानकारों का कहना है कि अब बीजेपी आरक्षण मुद्दे को शिवसेना से छीनने की तैयारी में है।यहां  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंकजा मुंडे ने ऐलान किया है कि भाजपा 26 जून से आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन करेगी। 

सेना को घेरने  ऐसी बनाई है रणनीति, पंकजा की 4 बड़ी बातें-

1.पार्टी जल्दी ही अदालत में एक याचिका दायर कर यह मांग करेगी कि जब तक ओबीसी को आरक्षण दिए जाने का मुद्दा हल नहीं हो जाता तब तक अदालत सभी निकाय चुनाव पर रोक लगा दे।

2. राज्य सरकार के रवैये की वजह से ही ओबीसी आरक्षण रद्द हुआ है। राज्य सरकार शीर्ष अदालत में ओबीसी कोटे के लोगों को लेकर जरुरी आंकड़ें और उनकी हितों से जुड़ी बातों को अदालत में मजूबती से रख पाने में नाकाम रही थी। 

3.हम अगले विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि निकाय चुनाव से पहले यह मुद्दा हल हो जाए। इसलिए हमने अदालत में मुकदमा दायर कर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करने का फैसला किया है।

 4.मैं इस मुद्दे पर किसी भी पार्टी के नेता के साथ मंच शेयर नहीं कर सकती हूं। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को फैसले लेने का अधिकार है। इस मामले में केंद्र सरकार पर अंगुलियां उठाने की कोई जरुरत नहीं है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अदालत में आंकड़ें उपबल्ध करवाए और आम लोगों को होने वाली परेशानी से बचाए। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में ओबीसी कोटे को निकाय चुनाव में आरक्षण को बढ़ाने से मना कर दिया था।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.