Type Here to Get Search Results !

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फिर शुरु होगी कार रेसिंग

 नोएडा . बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक में एक बार फिर कार रेस शुरु होगी। यमुना अथॉरिटी  ने इसे लेकर तैयारी शुरु कर दी है। बीआईसी के रेसिंग ट्रैक पर आखिरी रेस सात साल पहले साल 2013 में हुई थी पर उसके बाद आयोजनकर्ता कंपनी से हुए विवाद के कारण यह रुक गयीं थीं। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह का कहना है कि बीआईसी एक बड़ी योजना है। इसे दोबारा से शुरू करने के लिए कंपनी से बातचीत करने की योजना तैयार की जा रही है।

 

बीआईसी की शुरुआत के समय ही कंपनी के साथ यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की 5 रेस आयोजित करने का अनुबंध हुआ था। अनुबंध साल 2009 में हुआ था। इसी के चलते 2011 में बीआईसी में पहली रेस का आयोजन हुआ था। इसके बाद साल 2012 और 2013 में भी रेस आयोजित की गईं थी पर 2013 की रेस यहां आखिरी रेस थी। इसके बाद यहां किसी भी तरह की रेस का आयोजन नहीं किया गया। बीआईसी के आसपास 10 बड़े प्रोजेक्टस ऐसे हैं जो रुके हुए हैं। अगर बीआईसी का ट्रैक शुरु होता है तो इन प्रोजेक्ट का काम भी शुरु हो जाएगा। इस बार में अगले बैठक में पफैसला होने की उम्मीद जतायी जा रही है।


source=https://pradeshlive.com/news.php?id=car-racing-will-resume-at-buddha-international-circuit-302392

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.